कस्तूरबा विद्यालय में 650 छात्राओं को होगा नामांकन
बोकारो में झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत कुल 9 कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में 650 छात्राओं का नामांकन किया जाएगा। इसके लिए छात्राओं और उनके अभिभावकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। सभी...

बोकारो। झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो की ओर से जिले में स्थित कुल 9 कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 650 छात्राओं का नामांकन लिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि इसके लिए अपने प्रखंड से छात्राओं व उनके अभिभावकों को ऑनलाईन आवेदन करना पड़ेगा। जिले के हर प्रखंड में कुल 8 कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय है। साथ ही चंद्रपुरा प्रखंड में एक झारखंढ आवासीय बालिका आवासीय विद्यालय भी है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कुल 75 सीट निर्घारित है। जिसमें इन कुल 75 सीट को अलग अलग केटेगरी में बांटा गया है। इसमें अपने प्रखंड में रहने वाले लोगों की जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,ओबीसी, माइनेरिटी समेत बीपीएल कार्डधारी का भी सीट अलग से रिजर्व रखा गया है। जबकि इन सभी कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। इसके अतिरिक्त कस्तुरबा गांधी बालिका स्कूल ऑफ एक्सलेंस कसमार में कुल 50 सीट पर छात्राओं का नामांकन होगा। जबकि जिले के सभी कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बीपीएल कार्डधारी का कुल 19 सीट रिर्जव है। जिसमें अनुसचित जाति में 8 सीट, अनूसूचित जनजाति में 5 सीट, ओबीसी में 37 सीट, माइनोरिटी में 7 सीट, बीपीएल कार्डधारी के लिए 19 सीट रिजर्व है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।