ऐशो-आराम की चाहत, 22 साल की लड़की ने 18 करोड़ में बेची वर्जिनिटी; यूं हुई नीलामी
- यूके के मैनचेस्टर में रहने वाली एक युवती ने अपनी वर्जिनिटी की बोली लगवाई। एक हॉलिवुड स्टार ने यह नीलामी जीती। युवती का कहना है कि भविष्य सुरक्षित करने के लिए यह बेहद सोच-समझकर किया गया फैसला है।

यूके की एक 22 साल की लड़की ने अपनी वर्जिनिटी की नीलामी करके सनसनी मचा दी। मैनचेस्टर की रहने वाली लॉरा ने सोशल प्लैटफॉर्म पर ऐलान कर दिया कि वह अपनी वर्जिनिटी की नीलामी करना चाहती हैं। इसके बाद एक से एक नामचीन और अमीर हस्तियों की लाइन लग गई। आखिर में हॉलिवुड के एक अभिनेता ने सबसे ऊंची बोली लगाई और 18 करोड़ रुपये में बिड जीत ली। लॉरा का कहना है कि उन्होंने बेहद सोच-समझकर ही यह फैसला लिया था। उन्होंने लगा, लोग बिना किसी फायदे के ही कौमार्य खो देते हैं। ऐसे में उन्होंने एक वित्तीय सौदा किया है जो कि उनके हिसाब से सही है। ऐसा करके वह अपना जीवन अच्छी तरह जी सकती हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर 2023 में ही लॉरा ने वर्जिनिटी बेचने का मन बनाया था। उन्होंने एक एस्कॉर्ट एजेंसी को अपना आवेदन दिया। इसके बाद कई लोग इसकी प्रक्रिया में भाग लेने लगे। इस प्रक्रिया में कई महीने लग गए। बताया गया कि इस कतार में कई राजनेता, कारोबारी, स्टार और अन्य लोग शामिल थे।
लॉरा ने कहा, मुझे कोई पछतावा नहीं है। आम तौर पर युवतियों का कौमार्य यूं ही खो जाता है। उन्हें किसी तरह का फायदा भी नहीं मिलता। फिर मैं तो अपना भविष्य सुधारना चाहती हूं। बिड फाइनल होने के बाद खरीदार की उपस्थिति में ही लॉरा का मेडिकल टेस्ट करवाया गया। लॉरा ने कहा कि पहली बार का यह अनुभव काफी कीमती होता है। ऐसे में अगर इससे पैसा बनता है तो कुछ बुरा नहीं है।
वैसे लॉरा एक धार्मिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने अपने फैसले को व्यावसायिक तरीके से लिया है। उनका कहना है कि जिस तरह से बाकी चीजों की सौदेबाजी होती है, यह भी उसी तरह है। लॉरा ने जर्मनी की फेमस एस्कॉर्ट एजेंसी 'सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स' के जरिए यह पूरी नीलामी की प्रक्रिया करवाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।