ukraine major air strike on Russian just after Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy deal many killed ट्रंप और जेलेंस्की में डील के तुरंत बाद यूक्रेन की रूसी कब्जे पर बड़ी एयर स्ट्राइक, कई मौतें, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़ukraine major air strike on Russian just after Donald Trump and Volodymyr Zelenskyy deal many killed

ट्रंप और जेलेंस्की में डील के तुरंत बाद यूक्रेन की रूसी कब्जे पर बड़ी एयर स्ट्राइक, कई मौतें

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध और गहराता जा रहा है। गुरुवार को यूक्रेन के खेरसॉन क्षेत्र में रूसी कब्जे वाले ओलेश्की शहर में एक बाजार पर किए गए यूक्रेनी ड्रोन हमले में कई लोगों की मौत हो गई।

Gaurav Kala कीव, एपीThu, 1 May 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
ट्रंप और जेलेंस्की में डील के तुरंत बाद यूक्रेन की रूसी कब्जे पर बड़ी एयर स्ट्राइक, कई मौतें

अमेरिका और यूक्रेन के बीच खनिज संसाधनों को लेकर हुए अहम समझौते के कुछ ही घंटों बाद रूस के कब्जे वाले खेरसॉन क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले ने बाजार को निशाना बनाया। इस हमले में कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हुए। रूस ने इसे “जानबूझकर भीड़ पर किया गया हमला” बताया। इसके जवाब में रूस ने भी यूक्रेनी शहरों पर भीषण ड्रोन और मिसाइल हमले किए। ओडेसा में एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया, जिसमें 2 लोगों की जान गई और 15 घायल हुए। खारकीव में एक पेट्रोल पंप पर ड्रोन गिराया गया, जिससे आग लग गई।

रूसी कब्जे वाले इलाके पर यूक्रेनी बमबारी की पुष्टि मास्को समर्थित गवर्नर व्लादिमीर साल्दो ने की है। साल्दो ने दावा किया कि हमले के दौरान बाजार में भीड़ थी और पहले ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन ने और ड्रोन भेजे ताकि बचे हुए लोगों को निशाना बनाया जा सके।

रूस ने एक ही रात 170 ड्रोन और 5 मिसाइलें दागी

यूक्रेनी वायुसेना के अनुसार, रूस ने एक ही रात में 170 ड्रोन और 5 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 74 ड्रोन गिरा दिए गए। वहीं, रूस ने दावा किया कि उसने भी 8 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

ये भी पढ़ें:आखिरकार बन गई बात! अमेरिका-यूक्रेन ने साइन की खनिज डील, किसे क्या मिलेगा?
ये भी पढ़ें:धोखे की साजिश.. कीव ने ठुकराया पुतिन का 3 दिन का सीजफायर, लोगों को मारने का आरोप
ये भी पढ़ें:सीजफायर हो जाएगा अगर... ताबड़तोड़ हमलों के बीच पुतिन का यूक्रेन को बड़ा ऑफर

अमेरिका और यूक्रेन में खनीज सौदा

इससे पहले अमेरिका और यूक्रेन के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता हुआ है। इसमें अमेरिका को यूक्रेन के खनिज संसाधनों तक पहुंच मिल गई है। यह समझौता अमेरिकी सैन्य मदद को जारी रखने की एक रणनीतिक शर्त माना जा रहा है, खासकर तब जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शांति वार्ता के जरिए समर्थन सीमित करने पर विचार कर रहे हैं।

युद्धविराम प्रस्तावों पर गतिरोध

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 8 से 10 मई तक 72 घंटे का एकतरफा युद्धविराम घोषित किया है, जो द्वितीय विश्व युद्ध में जीत की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में होगा। हालांकि यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है और कम से कम 30 दिनों का स्थायी युद्धविराम मांगा है। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस ने अमेरिका के पूर्ण और बिना शर्त युद्धविराम प्रस्ताव को 50 दिनों से नजरअंदाज किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।