Unknown illness kills over 50 people in Africa with hours between symptoms and death अफ्रीका से निकली एक और तबाही! नए वायरस से फैला आतंक, चपेट में आते ही दम तोड़ रहे लोग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Unknown illness kills over 50 people in Africa with hours between symptoms and death

अफ्रीका से निकली एक और तबाही! नए वायरस से फैला आतंक, चपेट में आते ही दम तोड़ रहे लोग

  • अफ्रीकी देश कॉन्गो में इस अज्ञात बीमारी से अब तक 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। WHO ने बताया है कि लोग नए वायरस की चपेट में आते ही दम तोड़ रहे हैं। इसके पीछे को वजह भी डरा देगी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 03:04 PM
share Share
Follow Us on
अफ्रीका से निकली एक और तबाही! नए वायरस से फैला आतंक, चपेट में आते ही दम तोड़ रहे लोग

इबोला और जीका जैसे जानलेवा वायरस के बाद अफ्रीका में इन दिनों एक और वायरस का आतंक फैलता दिख रहा है। सेंट्रल अफ्रीका के कॉन्गो में इस वायरस ने कुछ ही दिनों में 50 से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। सोमवार को स्थानीय डॉक्टरों और विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने इस नई तबाही के बारे में चौंकाने वाले तथ्य पेश किए हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि अधिकतर मामलों में लोग लक्षण दिखने के बाद सिर्फ 48 घंटे में दम तोड़ दे रहे हैं और यह स्थिति चिंताजनक है।

कॉन्गो में सबसे पहले 21 जनवरी को इस वायरस का पता चला था जिसके बाद अब तक 419 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। 9 फरवरी को बोमेटे शहर में रहस्यमयी मौतों की संख्या बढ़ने के बाद सैंपल को टेस्टिंग के लिए भेजा गया है। WHO के अफ्रीका कार्यालय के मुताबिक बोलोको शहर में पहला मामला तब सामने आया जब तीन बच्चों ने एक चमगादड़ को खाया था। इसके तुरंत बाद उन्हें तेज बुखार हुआ और 48 घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:चीन ने खोज निकाला चमगादड़ों में नया कोरोना वायरस, क्या मचाएगा तबाही?
ये भी पढ़ें:कैंसर दिवस: पुरुषों के वायरस से सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आ रहीं महिलाएं
ये भी पढ़ें:लैब से लीक हुआ कोरोना वायरस, ट्रंप के आते ही अमेरिका की CIA का चीन पर निशाना

बता दें कि बीते कुछ सालों में अफ्रीका और एशिया जैसी महाद्वीपों में जानवरों से इंसानों तक वायरस पहुंचने के मामले में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। डब्ल्यूएचओ ने 2022 में बताया था कि पिछले दशक में अफ्रीका में ​​इस तरह के मामलों में 60 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।