कैंसर दिवस: पुरुषों के वायरस से सर्वाइकल कैंसर की चपेट में आ रहीं महिलाएं
Varanasi News - वाराणसी में सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के लिए एक गंभीर समस्या बनती जा रही है, जिसका मुख्य कारण पुरुषों से फैलने वाला एचपीवी वायरस है। बीएचयू के प्रो. सुनील चौधरी के अनुसार, यह वायरस यौन संबंधों के माध्यम...

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। सर्वाइकल (गर्भाशय) कैंसर महिलाओं की जिंदगी तबाह कर रहा है। खास बात यह है कि पुरुषों के एचपीवी वायरस से महिलाएं इसकी चपेट में आ रही हैं।
बीएचयू के रेडिएशन आंकोलाजी विभाग के अध्यक्ष प्रो. सुनील चौधरी ने बताया कि एचपीवी (ह्यूमन पेपिलोमा वायरस) सेक्स ट्रांसमिट होता है। यौन संबंध के दौरान पुरुषों के शरीर से एचपीवी वायरस महिलाओं के गर्भाशय में फैलता है। पांच से 10 सालों में यह सर्वाइकल कैंसर बन जाता है। उन्होंने कहा कि कई बार यह महिलाओं से पुरुषों में भी आता है। इस वायरस की सबसे खतरनाक बात है कि यह शरीर में बैठा रहता है, लेकिन पता नहीं चलता। जब ऐसे लोग किसी के साथ यौन संबंध बनाते हैं तो दूसरे व्यक्ति के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं की प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें दिक्कत होती है।
दो प्रकार के वायरस ज्यादा खतरनाक
बीएचयू के आंकोलॉजी विभाग में बीते एक साल में करीब 500 से अधिक महिलाएं सवाईकल कैंसर के इलाज के लिए आई। डॉक्टरों का कहना है कि एचपीवी वायरस के दो सौ से अधिक स्ट्रेन पाए जाते हैं। लेकिन इनमें एचपीवी-16 और एचपीवी-18 गंभीर हैं।
हाईजिन भी है जिम्मेदार
प्रो. सुनील चौधरी ने कहा कि एचपीवी वायरस के साथ सर्वाइकल कैंसर होने के अन्य कारण भी हैं। यूट्रस की बीमारी, पीसीओडी की समस्या और व्यक्तिगत हाइजीन का ध्यान न रखने से भी महिलाएं इस कैंसर का शिकार हो सकती हैं।
पुरूष नहीं लगवाते वैक्सीन
प्रो. सुनील चौधरी ने कहा कि महिलाओं के साथ पुरुषों को भी एचपीवी वैक्सीन लगवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि 9 वर्ष की उम्र के बाद एचपीवी वैक्सीन लगवाई जा सकती है। महिलाओं के लिए 9 से 26 वर्ष की उम्र तय की गई है। 26 साल की उम्र बाद सभी वयस्कों को एचपीवी वैक्सिनेशन नहीं लगाने के लिए सलाह दी जाती है। फिर भी वह डोज लेना चाहें तो इस बारे में डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।
सर्वाइकल कैंसर के लक्षण
-सेक्स के बाद योनि से खून आना
-योनि में अत्याधिक दर्द और सूजन महसूस होना
-योनि से होने वाले रक्तस्राव से दुर्गंध आना
-सेक्स करते समय दर्द महसूस होना
-पैल्विक एरिया में दर्द रहना
-मासिक धर्म के अलावा भी योनि से रक्तस्राव होना
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।