volodymyr zelensky says vladimir putin will soon die व्लादिमीर पुतिन की जल्दी ही मौत होगी; रूसी नेता की सेहत पर अटकलों के बीच जेलेंस्की का बयान, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़volodymyr zelensky says vladimir putin will soon die

व्लादिमीर पुतिन की जल्दी ही मौत होगी; रूसी नेता की सेहत पर अटकलों के बीच जेलेंस्की का बयान

  • यूक्रेन के मामले पर गुरुवार को यूरोपियन यूनियन के देशों ने एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि कैसे सीजफायर डील की जाएगी। एक विकल्प यह भी है कि ऐसे यूरोप के देशों की सेनाओं को भी यूक्रेन में तैनात किया जाए, जो इच्छुक हों।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, कीवThu, 27 March 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
व्लादिमीर पुतिन की जल्दी ही मौत होगी; रूसी नेता की सेहत पर अटकलों के बीच जेलेंस्की का बयान

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को लेकर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि व्लादिमीर पुतिन की जल्दी ही मौत होगी और यह सच है। यह बात उन्होंने मीडिया रिपोर्ट्स को लेकर कही, जिनमें दावा किया गया है कि व्लादिमीर पुतिन की सेहत खराब है। एक तस्वीर को शेयर करते हुए पश्चिमी मीडिया ने दावा किया है कि व्लादिमीर पुतिन की सेहत ठीक नहीं चल रही। उस तस्वीर में दिखता है कि व्लादिमीर पुतिन ने टेबल को एक हाथ से बहुत कसकर पकड़ा हुआ है। इसी के आधार पर उनकी सेहत को लेकर दावे हो रहे हैं। बता दें कि डेली मेल, इंडिपेंडेंट समेत पश्चिमी देशों के कई मीडिया संस्थान अकसर व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर कयास लगाते रहे हैं।

इस बीच बुधवार को जेलेंस्की की मुलाकात फ्रांस के नेता इमैनुएल मैक्रों से हुई है। इस दौरान जेलेंस्की ने कहा कि व्लादिमीर पुतिन तो यूरोप को भी टारगेट करना चाहते हैं। इसके लिए अंदर से ही अभियान छेड़ रखा है और हंगरी उनके साथ है। लेकिन जल्दी ही व्लादिमीर पुतिन की मौत होगी। यह सच है और इसके साथ ही सारा संघर्ष समाप्त हो जाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि मुझे यह भी भरोसा है कि अमेरिका के दबाव में बिना किसी शर्त के रूस सीजफायर के लिए राजी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम तो शांति चाहते हैं, लेकिन रूस लगातार हमारे ऊपर हमले कर रहा है। वह आम नागरिकों तक पर हमले कर रहा है। उन्होंने कहा कि सीजफायर की शर्तें अकेले रूस ही तय नहीं कर सकता।

बता दें कि यूक्रेन के मामले पर गुरुवार को यूरोपियन यूनियन के देशों ने एक मीटिंग बुलाई है। इस बैठक में तय किया जाएगा कि कैसे सीजफायर डील की जाएगी। एक विकल्प यह भी है कि ऐसे यूरोप के देशों की सेनाओं को भी यूक्रेन में तैनात किया जाए, जो इच्छुक हों। हालांकि इमैनुएल मैक्रों इसके खिलाफ हैं। उनका कहना है कि यदि ऐसा हुआ तो फिर यूरोप सीधे रूस से मुकाबले में होगा। यही नहीं यदि रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो यह एक तरह से शांति सेनाओं पर भी अटैक होगा। बता दें कि अमेरिका का स्पष्ट मत है कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर डील होनी चाहिए। यूक्रेन इस पर राजी है, लेकिन रूस की ओर से कुछ शर्तें भी इसके लिए रखी गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।