बुरी ताकतों से घिरे ट्रंप, वाइट हाउस की अधिकारी का दावा- उन्हें भगवान बचा रहे
- बीते साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमले हुए थे। पेंसिल्वेनिया में हुए हमले के दौरान ट्रंप जख्मी भी हो गए थे। गोली उन्हें छूकर निकल गई थी।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लेकर उनकी प्रेस सचिव ने बड़ा दावा किया है। पिछले साल राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमलों पर बात करते हुए वाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी ने कहा है कि ट्रंप निश्चित तौर पर बुरी ताकतों से घिरे हुए थे और यह भगवान की कृपा है कि वह अब ठीक हैं। गौरतलब है कि बीते साल राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप पर कई बार जानलेवा हमले हुए थे। पेंसिल्वेनिया में हुए हमले के दौरान ट्रंप जख्मी भी हो गए थे। एक गोली उनके कानों को छूकर निकल गई थी। इस दौरान रैली में आए एक शख्स की मौत भी हो गई थी।
पेंसिल्वेनिया के बटलर में ट्रंप पर हुए हमले पर बात करते हुए प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट ने कहा कि बुरी ताकतें अब टल गई हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि निश्चित रूप से कुछ बुरी ताकतें थीं और मुझे लगता है कि ट्रंप पेंसिल्वेनिया में ईश्वर की कृपा से बच गए थे। वे किसी खास मकसद से हमारे बीच हैं।”
वहीं इस घटनाक्रम के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कई मौकों पर कहा है कि इस हादसे के बाद ईश्वर पर उनका विश्वास बढ़ गया है। ट्रंप ने कहा है कि इस हादसे ने उन्हें अधिक आस्तिक बना दिया है। बीते 6 फरवरी को ट्रंप ने एक कार्यक्रम में कहा, "इस घटना के बाद मुझमें बदलाव हुए है। मैं पहले से ज्यादा मजबूत महसूस करता हूं। मैं ईश्वर में विश्वास करता था, लेकिन अब मेरा विश्वास और बढ़ गया है।" इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा है कि भगवान के पास अमेरिका के लिए एक शानदार मिशन है और देश में धर्म को अब और भी महत्वता देने की जरूरत है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।