Such things were found in the car of the crooks who attacked Donald Trump that the FBI was baffled - International news in Hindi डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले क्रुक्स की कार से मिला ऐसा सामान, चकराया FBI का दिमाग, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Such things were found in the car of the crooks who attacked Donald Trump that the FBI was baffled - International news in Hindi

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले क्रुक्स की कार से मिला ऐसा सामान, चकराया FBI का दिमाग

डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले 20 साल के क्रुक्स की कार से एक विस्फोटक से भरा मेटल बॉक्स भी पाया गया। इसके अलावा क्रुक्स के पास से कई नामी लोगों की तस्वीरें मिली हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनFri, 19 July 2024 01:20 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले क्रुक्स की कार से मिला ऐसा सामान, चकराया FBI का दिमाग

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक हमले के आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक के पिता ने पहले ही पुलिस को अपनी बंदूक लापता होने की जानकारी दी थी। बता दें कि पेनसिलवानिया में रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप पर 20 साल के मैथ्यू ने एआर-15 गन से निशाना साधा था। हालांकि इस हमले में डोनाल्ड ट्रंप की जान बच गई। गोली उनके कान को फाड़ती हुई निकल गई। वहीं आरोपी को तत्काल ही मार गिराया गया। 

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू के पिता ने पुलिस को फोन करके बंदूक और मैथ्यू दोनों के लापता होने की बात बताई थी। वहीं कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि शूटिंग के बाद पुलिस को गन लापता होने की जानकारी दी गई थी। मैथ्यू के पिता ने 2013 में 5.56 कैलिबर वाली एआर-स्टाइल राइफल खरीदी थी। वहीं एक रिपोर्ट में बताया गया कि क्रुक्स ने घटना से पहले 50 कारतूस खरीदे थे। 

ट्रंप की जहां रैली हो ही थी वहां से आरोपी का घर बेथल पार्क में 85 किलोमीटर दूर था। उनके घर से दर्जनभर हथियार पाए गए। पेनसिलवानिया के कानून के मुताबिक हथियारोंको बंद बॉक्स में या फिर ताले में नहीं रखना होता है। पुलिस को यह भी पता चला कि हमले से पहले 20 साल के क्रुक ने इंटरनेट पर भी बहुत कुछ सर्च किया था। इसमें जो बाइडेन का नाम भी शामिल था। इसके अलावा उसने यह भी सर्च किया था कि डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन कब होने वाला है। 

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस को उसके पास से डोनाल्ड ट्रंप, जो बाइडेन, अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड, एफबीआई डायरेक्टर क्रिस रे और ब्रिटिश शाही परिवार के सदस्यों की तस्वीरें भी मिलीं। जिस कार में क्रुक रैली स्थल तक पहुंचा था उसमें भी विस्फोटक से भरा एक मेटल बॉक्स पाया गया। यह तो पता नहीं च ल पाया कि आखिर क्रुक ने हमला क्यों किया लेकिन एफबीआई जांच कर रही है। क्रुक ने ट्रंप से लगभग 300 मीटर की दूरी से एक छत से निशाना लगाया था। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।