Woman did not allow her dog to board the plane so she drowned it to death at the airport कुत्ते को प्लेन में बैठाने की नहीं मिली अनुमति, महिला ने एयरपोर्ट पर डुबोकर मारा डाला, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Woman did not allow her dog to board the plane so she drowned it to death at the airport

कुत्ते को प्लेन में बैठाने की नहीं मिली अनुमति, महिला ने एयरपोर्ट पर डुबोकर मारा डाला

  • अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने दिसंबर में एयरपोर्ट पर अपने कुत्ते को डुबोकर मार डाला था। पुलिस ने लंबी जांच और मेहनत के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल उसे 5 हजार डॉलर की जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 12:45 PM
share Share
Follow Us on
कुत्ते को प्लेन में बैठाने की नहीं मिली अनुमति, महिला ने एयरपोर्ट पर डुबोकर मारा डाला

अमेरिका के फ्लोरिडा से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला इंटरनेशनल फ्लाइट में जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचती है। उसके साथ में उसका एक पालतू कुत्ता भी होता है। लेकिन महिला के पास कुत्ते को साथ में ले जाने के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं थे। ऐसे में एयरपोर्ट अधिकारी उसे कुत्ते को साथ ले जाने से मना कर देते हैं। महिला को प्लेन में चढ़ने की इतनी जल्दी होती है कि वह एयरपोर्ट बाथरूम में जाती है और वहां पर कुत्ते को डुबोकर मार देती है फिर बाहर आकर प्लेन में सवार कोलंबिया के लिए रवाना हो जाती है।

स्थानीय पुलिस के मुताबिक 16 दिसंबर को हुई इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब एयरपोर्ट के एक सफाई कर्मचारी को एक कचरे के डिब्बे में कुत्ते का शव मिला। उसने इस बात की सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को दी। एयरपोर्ट प्रशासन ने इस बात को पुलिस के साथ साझा किया। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में सामने आया कि महिला कुत्ते के साथ में बाथरूम के अंदर जाती है और कुछ ही देर के बाद कुत्ते के बिना वहां से बाहर आ जाती है। पुलिस के अनुसार, महिला 20 मिनट तक बाथरूम में रही उसके बाद बाहर आकर अपनी कोलंबिया की फ्लाइट में सवार हो गई।

पुलिस हलफनामे के मुताबिक महिला ने 15 मिनट तक विमान अधिकारी से अपने कुत्ते को अपने साथ ले जाने की अनुमति मांगी लेकिन आवश्यक दस्तावेज न होने की वजह से अधिकारियों ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद महिला ने इस घटना को अंजाम दिया। आयरलैंडो पुलिस के मुताबिक महिला ने इस घटना को जानबूझकर अंजाम दिया था।

ये भी पढ़ें:बिहार में लूट का विरोध कर रहे NRI की हत्या, अमेरिका से होली पर आया था गांव
ये भी पढ़ें:US में नहीं होगा शिक्षा विभाग; ट्रंप ने आदेश पर कर दिए दस्तखत, क्यों कर रहे ऐसा?

जांच के बाद महिला की पहचान करके उसे लेक काउंटी क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। उसके ऊपर पशु क्रूरता का आरोप लगाया गया है। हालांकि बाद में उसे 5000 डॉलर के जुर्माने पर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।