Chandil Dam Cooperative Assembly Reports 1 5 Times Profit Seeks Government Support for Tourism Development वर्षिक आम सभा में सरकार से पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsChandil Dam Cooperative Assembly Reports 1 5 Times Profit Seeks Government Support for Tourism Development

वर्षिक आम सभा में सरकार से पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग

चांडिल डैम में विस्थापित मत्स्यजीवियों की सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा में पिछले वर्ष की तुलना में आय-व्यय में डेढ़ गुना अधिक मुनाफा बताया गया। अध्यक्ष नारायण गोप ने पर्यटन और मत्स्य उत्पादन के विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 6 April 2025 05:19 AM
share Share
Follow Us on
वर्षिक आम सभा में सरकार से पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग

चांडिल, संवाददाता। चांडिल डैम स्थित नौका विहार में चांडिल बांध विस्थापित मत्स्यजीवी स्वावलंबी सहकारी समिति की वार्षिक आमसभा में आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। आय-व्यय में पिछले वर्ष की तुलना में समिति को करीब डेढ़ गुना ज्यादा मुनाफा बताया गया। अध्यक्ष नारायण गोप की अध्यक्षता में हुई आमसभा में कोषाध्यक्ष किरण हेम्ब्रम ने लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। इस दौरान समिति के सदस्यों की समस्याओं पर चर्चा तथा वितीय वर्ष 2025-26 के लिए रूपरेखा तय की गई। नारायण गोप ने कहा कि अगर सरकार सहयोग करे तो समिति पर्यटन एवं मत्स्य उत्पादन के क्षेत्र में एक मिसाल कायम करेगी। उन्होंने चांडिल डैम के अलावा ईचागढ़ के पातकुम घाट, दुलमी घाट और लावा घाट को पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की। ताकि विस्थापितों को स्वरोजगार मिल सके। उन्होंने सरकार से पर्यटन के विकास में विस्थापितों को प्राथमिकता देने की मांग की। आमसभा में श्यामल मार्डी, किरण हेंब्रम, वासुदेव आदित्यदेव, भजन गोप, सनातन मार्डी, दुर्योधन गोप, कालू अंसारी आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।