ईचागढ़ में बालू लदा ट्रैक्टर पलटा, दबकर चालक की हुई मौत
चांडिल के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार को झडुआ मोड़ के पास एक ट्रैक्टर के पलटने से चालक आसन स्वासी (24 वर्ष) की मौत हो गई। चालक बालू लोड कर सप्लाई के लिए जा रहा था, तभी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट...
चांडिल। ईचागढ़ थाना क्षेत्र के झडुआ मोड़ के पास बालू लदे एक ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की ट्रैक्टर में दबकर मौत हो गयी। घटना मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है। मृतक की पहचान आसन स्वासी (24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक तमाड़ थाना क्षेत्र के मराईंगपीड़ी गांव का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक मृतक कुछ महीनों से ईचागढ़ में ही रहता था और ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। प्रत्येक दिन की तरह वह ट्रैक्टर में बालू लोड कर सप्लाई दने जा रहा था। इसी दौरान झडुआ मोड़ के ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और चालक उसी में दब गया। आनन फानन में उसे मिलन चौक स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया जहां से उसे एमजीएम रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया तथा ट्रैक्टर को जब्त कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।