Water Crisis in Adityapur 112 Defunct Water Towers and Taps Demand Urgent Repairs खराब जलमीनार जल्द मरम्मत कराए विभाग : कांग्रेस, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsWater Crisis in Adityapur 112 Defunct Water Towers and Taps Demand Urgent Repairs

खराब जलमीनार जल्द मरम्मत कराए विभाग : कांग्रेस

आदित्यपुर में 112 जलमीनार और नल खराब हो गए हैं, जिससे लोगों को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनंद बिहारी दूबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरThu, 15 May 2025 06:15 AM
share Share
Follow Us on
खराब जलमीनार जल्द मरम्मत कराए विभाग : कांग्रेस

आदित्यपुर, संवाददाता। पूर्वीं सिंहभूम जिला के कुल 11 प्रखंड में स्थित 112 जलमीनार और नल वर्तमान समय में खराब पड़े हैं और मरम्मत न होने की वजह से उनका उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे समय में जब आम लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दूबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार तथा जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से अलग-अलग मुलाकात की तथा मांग पत्र सौंपकर उन्हें आम लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया।

उन्होंने अविलंब खराब जलमीनार और नल की मरम्मत कराने की मांग की। कार्यपालक अभियंता द्वय ने भी मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए अविलंब समस्या का निदान कराने की बात कही। इस मामले को लेकर शीघ्र हीं जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री से मिलकर उन्हें खराब जलमीनार से संबंधित तथ्यों से अवगत करायेगा। इस अवसर पर प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, खगेनचन्द्र महतो, सुरेश धारी, लखिंदर करुआ, नलिनी सिन्हा, राजा ओझा, आशीष ठाकुर, मुन्ना मिश्र, नारायण डे, रंजन सिंह, रंजीत सिंह, सुशील घोष, सरत चन्द्र महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।