मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारी
बोकारो। प्रतिनिधि मॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारीमॉनसून से पूर्व बोकारो के किसानों को मिलेंगे बीज, विभाग ने की तैयारी

बोकारो जिले के किसानों को अब सरकारी बीज के आने के इंतजार में बुआई में देरी नहीं करनी पड़ेगी। किसान इस बार सही समय पर धान की रोपाई कर सकेंगे। इसके लिए विभाग ने अभी से ही तैयारी शुरु कर दी है। विभाग की ओर से जून में आने वाले मानसून से पहले कृषको के बीच समय पर बीज पहुंचाने की कवायद कर रही है। खरीफ फसल के लिए विभाग की ओर से इस बार करीब एक माह पहले ही बिज आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार मांग की गई है। इसस मई के महिने में ही आवंटन प्रक्रिया पूरी होने की उम्मीद है। जिससे किसानों के पास तय समय तक बीज उपलब्ध हो सकेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी मो शाहिद ने कहा कि किसानों को बीज तय समय से पहले ही मिलेंगे।
गत वर्ष से 2600 क्विंटल अधिक धान बीज की मांग
खरीफ फसल के लिए विभाग की ओर से इस बार करीब एक माह पहले ही बिज आपूर्ति के लिए आवश्यकतानुसार मांग की गई है। गत वर्ष जहां धान के लिए 13400 क्विंटल बीज की मांग रखी गई थी, वहीं इस वर्ष कुल 16000 क्विंटल धान बीज की मांग की गई है। जिसमें धान के लिए ललट 5500 क्विंटल, एमटीयू 1050 क्विंटल, अभिषेक 1350 क्विंटल, सहभागी 1000 क्विंटल, आर मंसूरी 1300 क्विंटल, आईआर 64 के बीज 3500 क्विंटल, आईआर 36 के बीज 1000 क्विंटल, व एमटीयू 1010 का 1300 क्विंटल बीज की मांग की गई है। वहीं हैब्रीड धान के लिए 350 क्विंटल बीज आपूर्ति करने को कहा गया है। जबकि हैब्रीड मक्का के लिए 795 क्विंटल की मांग रखी गई है।
33 हजार हेक्टेयर में होता है अच्छादन
जिले भर में 33 हजार हेक्टेयर में धान अच्छादन किया जाता है। वहीं मक्का के अच्छादन का लक्ष्य 9620 हेक्टेयर, तिलहन का लक्ष्य 1240, दलहन 19100 हेक्टेयर में लगाने का लक्ष्य है। चास प्रखंड में 7592, चंदनकियारी 5228, जरीडीह 2468, कसमार 2203, पेटरवार 3262, गोमिया 4964, बेरमो 641, नावाडीह 3387 व चंद्रपुरा में धान अच्छादन का लक्ष्य 3255 हेक्टेयर में रखा गया है। वहीं दलहन के लिए चास प्रखंड में 4386, चंदनकियारी 3027, जरीडीह 1426, कसमार 1275, पेटरवार 1888, गोमिया 2896, बेरमो 358, नावाडीह 1960 व चंद्रपुरा में अच्छादन का लक्ष्य 1884 हेक्टेयर में रखा गया है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।