विप्रस की बैठक में लिए गए कई निर्णय
जरीडीह बाजार में शिशु विकास विद्यालय की प्रबंध समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की समीक्षा की गई। कम्प्यूटर टीचर रूपेश केशरी के निधन के बाद नई नियुक्तियों की प्रक्रिया अप्रैल में पूरी...

जरीडीह बाजार। सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार बेरमो में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक अध्यक्ष अफजल अनीस की अध्यक्षता में की गई। वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की समीक्षा की गई। निर्णय लिया गया कि विद्यालय में कम्प्यूटर टीचर रूपेश केशरी के निधन के बाद रिक्त स्थान पर कम्प्यूटर टीचर की नियुक्ति के साथ ही अंग्रेजी, रसायण विज्ञान, गणित व भौतिक विज्ञान के शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया अप्रैल में ही पूरी कर ली जाएगी। वहीं वर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापिका शशिबाला शर्मा को प्रोन्नति देते हुए प्रधानाध्यापिका का दर्जा दिया गया। साथ ही प्रधानाध्यापिका के अलावा कई शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि की गई। सुरक्षित परिसर को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त सीसीटीवी लगाने सहित कई अहम फैसले लिए गए। उपाध्यक्ष नवीन पांडेय, सचिव सुबोध सिंह पवार, सह सचिव जयनाथ तांती, वरीय सदस्य हरिकृष्णा सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, निदेशक राम अयोध्या सिंह, कार्यालय प्रभारी सह वर्तमान कोषाध्यक्ष मो असलम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।