चास में मना भगवान परशुराम जयंती समारोह
चित्र परिचय:10: भगवान परशुराम जयंती में शामिल समाज के सदस्य। चास में मना भगवान परशुराम जयंती समारोहचास में मना भगवान परशुराम जयंती समारोहचास में मना भ

मंगलवार को चास के मगध कंप्लेक्स सभागार में भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई। स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज चास बोकारो की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार शर्मा व संचालन अभय कुमार मुन्ना ने किया। जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ उनके तैल्य चित्र पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर किया। विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही ने कहा कि भगवान परशुराम विष्णु के छठे अवतार के रूप में त्रेतायुग में ऋषि जमदग्नि एवं रेणुका के घर मे भार्गव वंश में अवतरित हुए थे। वे बाल्यकाल से ही वीर, तेजस्वी एवं धर्मपरायण थे। उन्हें भगवान शिव से शिक्षा व परशु नामक अस्त्र प्राप्त हुआ। जिसके कारण उनका परशुराम नाम पड़ा। मौके पर ब्रम्हर्षि समाज के बांके बिहारी सिंह, डॉ नरेंद्र कुमार राय, हरे राम मिश्रा, चैतन्य श्री, राकेश कुमार मधु, स्वामी सहजानंद सरस्वती सेवा समाज व ब्रह्मषि परिवार के सुनील सिंह, सुबोध कुमार सिंह, जयशंकर सिंह, बालकृष्ण मुरारी, जितेंद्र प्रसाद सिंह, भरत शर्मा, राजकुमार सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।