Grand Preparations for Kali Puja in Urban and Rural Areas सेक्टर 12सी में की जा रही है काली पूजा की तैयारी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Preparations for Kali Puja in Urban and Rural Areas

सेक्टर 12सी में की जा रही है काली पूजा की तैयारी

- गत वर्ष से शुरू हुई थी पूजा, आयोजन समिति की ओर से किए जाते हैं संस्कृत कार्यक्रम सेक्टर 12सी में की जा रही है काली पूजा की तैयारीसेक्टर 12सी में की

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 24 Oct 2024 12:55 AM
share Share
Follow Us on
सेक्टर 12सी में की जा रही है काली पूजा की तैयारी

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में काली पूजा की भव्य तैयारी की जा रही है। सेक्टर 12 में दो स्थानों पर बड़े पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। सेक्टर 12सी में काली पूजा को लेकर आकर्षक पूजा पंडाल बनेगा। महाकाल काली पूजा समिति के सदस्य दिन रात एक कर पूजा की तैयारी की जा रही है। मां काली पूजा दीपावली के दिन महाकाल काली पूजा समिति की ओर से आयोजित पूजा की शुरुआत देर शाम को होगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दीपावली की आधी रात में पूजा कर मां काली को भोग लगाया जाएगा। कमल के फूलों से मां काली देवी का शृंगार करने के बाद बेलपत्री अर्पित की जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम का होता है आयोजन

सेक्टर 12 सी में आयोजित होने वाले काली पूजा समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। जिसमें आस-पास के बच्चे हिस्सा लेते हैं। आयोजन समिति के सदस्य अमृत ने बताया कि पूजा की शुरुआत 2023 में की गई थी। अपने दूसरे वर्ष 2024 में ही काली पूजा को लेकर क्षेत्र में अभी से ही भक्तिमय महौल है। जिसके कारण बड़े पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें 10 करीगर जुटे हुए हैं। काली पूजा को लेकर पंडाल व आस-पास लाईिटंग की जाएगी। आयोजन समिति में हर्ष, अमृत, प्रियांशु, टूटू, नितिन, अभिजीत, दुर्गेश, करण, स्वेत सहित अन्य शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।