Illegal Foreign Liquor Factory Busted in Bokaro 948 Bottles Seized Worth 10 Lakhs पिंड्राजोरा में विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 10 लाख के नकली शराब बरामद, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsIllegal Foreign Liquor Factory Busted in Bokaro 948 Bottles Seized Worth 10 Lakhs

पिंड्राजोरा में विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 10 लाख के नकली शराब बरामद

पिंड्राजोरा में विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 10 लाख के नकली शराब बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
पिंड्राजोरा में विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 10 लाख के नकली शराब बरामद

बोकारो। उपायुक्त विजया जाधव के इंटेलीजेंस इनपुट पर उत्पाद विभाग की टीम ने पिंड्रजोरा थाना क्षेत्र के औलगढ़ा में एक आधारनिर्मित मकान में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से 10 लाख रुपए मूल्य के विभिन्न ब्रांड के 948 बोतल नकली विदेशी शराब बरामद किए गए है। साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के सामग्री भी जप्त किए गए है। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर विजय पाल सनी विवेक तिर्की व उत्पाद टीम शामिल थी। उत्पाद टीम ने बताया कि पिंड्राजोरा औलगढ़ा में अवैध फैक्ट्री का संचालन पंचायत सचिवालय से महज सौ मीटर की दूरी पर किया जा रहा था।

फैक्ट्री नेपाल महतो के अर्धनिर्मित मकान में चल रही थी, जिसका संचालन अंकित सिंह व राहुल माहथा के जरिए किया जा रहा था। फैक्ट्री का देखरेख कशीयटांड़ निवासी गौतम गोप करता था। इस जानकारी के आधार पर चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पंचायत सचिवालय से सटे अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का बेरोकटोक संचालित होना चौंकाने वाली बात है। उत्पाद टीम ने कहा कि आगे के अनुसंधान में कई सफेदपोश लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। 100 पाइपर 19 पीस,ड्रेमर प्रीमियम विस्की 188 पीस, रॉयल स्टैग 108पीस, रॉयल चैलेंज 167 पीस, इंपीरियर ब्लू 516 पीस, आईकौनिक चार पीस, ब्लेंडर स्प्राइड छह पीस, कॉलर्ड स्प्राइड 50 पीस, विस्की फ्लेवर 12 पीस, कार्मेल 25 लीटर, खाली बोतल 55 बोरा, विभिन्न ब्रांड के स्टिकर, ढ़़क्कन व झारखंड सरकार के नकली होलोग्राम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।