जैक बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 12 से
बोकारो में मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए 4 मूल्यांकन केन्द्रजैक बोर्ड मैट्रिक व इंटरमीडिएट उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 12 सेजैक बोर्ड मैट्रिक व इ

झारखंड बोर्ड की ओर से संचालित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 12 अप्रैल से शुरू होगा। जैक बोर्ड की ओर से चास-बोकारो में कुल चार मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैँ। मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। जबकि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 11 फरवरी से शुरू की गई थी। वहीं मैट्रिक की बोर्ड परीक्षा 8 मार्च को व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का समापन 4 मार्च को ही हो गया था। जिसमें साइंस व कामर्स की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पहले किया जाएगा। इसके बाद आर्टस विषय की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरू किया जाएगा। जबकि जैक बोर्ड ने मूल्यांकन कार्य को कुल 20 दिनों के अंदर पूरा करने का समय निर्धारित किया है।
मैट्रिक व इंटरमीडिएट के लिए बनाए गए 4 मूल्यांकन केन्द्र
मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए चास-बोकारो में 4 मूल्यांकन केन्द्र बनाए गए हैं। इस सबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा ने बताया कि कदाचारमुक्त मूल्यांकन कार्य को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। मैट्रिक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन केन्द्र बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल 2 डी व मध्य विद्यालय बीएमपी 4 सेक्टर 12 में बनाया गया है। जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन केन्द्र राजकीय उच्च विद्यालय लकडा़खंदा सेक्टर 2 ए में व प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल चास में बनाया गया है।
कदाचारमुक्त मूल्यांकन के लिए लगा सीसीटीवी कैमरा
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की उत्तरपुस्तिका का कदाचारमुक्त मुल्यांकन कार्य को लेकर चारो परीक्षा केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिए गए है। वहीं मूल्यांकन केन्द्र में मुख्य परीक्षक के अलावे सह परीक्षक भी अपने साथ मोबाईल फोन नहीं ले जा सकेंगे। इस बार भी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन करने को लेकर शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। लेकिन मूल्यांकन के दौरान मुख्य परीक्षक व सह परीक्षक को भी केन्द्र के अंदर मोबाईल फोन ले जाने पर पाबंदी लगायी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।