पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल, तमंचा समेत 12 पशु बरामद
Mirzapur News - लहगंपुर के जयकर खुर्द जंगल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में दो तस्कर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने उनके पास से 12 गोवंश, दो अवैध तमंचा और कारतूस...

लहगंपुर, हिंदुस्तान संवाद l लालगंज स्थानीय थाना क्षेत्र के जयकर खुर्द के जंगल में शनिवार भोर लगभग 4:00 बजे पुलिस व पशुतस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए l घायल पशु तस्करों को हिरास में लेकर पुलिस लालगंज सामुदायिक अस्पताल भर्ती कराया जहां दोनों की हालत सामान्य है l पुलिस ने पशु तस्करों के पास से दो तमंचा, खोखा और जिंदा कारतूस और 12 पशु बरामद किया है l इस कार्रवाई को लालगंज पुलिस, एसओजी, सर्विलांस संयुक्त टीम ने अंजाम दिया । अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज थानाध्यक्ष,एसओजी व सर्विलास की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी। मुठभेड़ में आकाश गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी सत्तनपुर रईसी थाना जंसा वाराणसी, मनीष यादव उर्फ मगरू यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गंज ख्वाजा जंसों की मड़ई अलीनगर चंदौली को गिरफ्तार कियागया । आकाश के बाएं व मनीष यादव के दाहिने पैर में गोली लगीहै । अभियुक्तों के कब्जे से 12 गोवंश, दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो खोखा व दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। लालगंज थाने में अभियोग पंजीकृत कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक एसओजी राजीव कुमार सिंह, उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह प्रभारी सर्विलांस व पुलिस टीम रही ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।