दायित्वधारी नौटियाल के आश्वासन पर ग्रामीणों का धरना समाप्त
कोटधार-दशगी के ग्रामीणों ने जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने और दशगी-कोटधार-गमरी मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर धरना दिया। दायित्वधारी राम सुंदर नौटियाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर आश्वासन दिया...

जिला सहकारी बैंक शाखा खोलने, दशगी-कोटधार-गमरी मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग का लेकर आंदोलनरत कोटधार-दशगी के गामीणों का धरना शनिवार को दायित्वधारी राम सुंदर नौटियाल के आश्वासन पर सामाप्त हो गया। शनिवार को धरना स्थल कोटधार पहुंचे दायित्वधारी रामसुदंर नौटियाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। ग्रामीणो ने नौटियाल को बताया कि वह लम्बे समय से क्षेत्र में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने तथा बड़ेथी-कोटधार मोटर मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी समस्याओं को सुनने को तैयार नहीं है। जिसके लिए उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी इस संबंध में जिलाधिकारी से वार्ता हुई है और जल्द ही समस्याओं का समाधान हो जाएगा। जिस पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस मौके पर चिरंजी अवस्थी, राजेन्द्र सिंह रांगड़, सोहन बिटियाटा, विनोद नौटियाल, ताराचंद कंडियाल, चंदन सिंह पंवार, मानबेन्द्र पंवार, राजेन्द्र रावत, बालगोबिंद भट्ट, विरेन्द्र वर्धन, अनुपा चौहान, लक्ष्मण चौहान, मनीष कुकरेती, विजय बडोनी, हर्ष अग्निहोत्री उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।