प्रतियोगिता में दक्षेस ने दिया बेहतरीन भाषण
आंबेडकर जयंती समारोह समिति ने बागेश्वर में भाषण और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य शोभा ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। भाषण...
आंबेडकर जयंती के अवसर पर आंबेडकर जयंती समारोह समिति के जिलास्तरीय भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. शिवलाल वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बागेश्वर में किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य शोभा ने डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इसके बाद विद्यालय में डॉ. भीमराव आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता हुई। इसमें प्रथम स्थान दक्षेस आनंदी एकेडमी इंटर कॉलेज घिरोली ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान इसी विद्यालय की कामाख्या, जबकि तीसरा स्थान निष्ठा भट्ट एवं मनीष मनराज सैनिक हाई स्कूल ने प्राप्त किया। डॉ आंबेडकर के फोटो आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नेहा कार्की सैनिक हाई स्कूल, द्वितीय स्थान प्रकृति रावत सेंट जोसेफ तथा तृतीय स्थान प्रियांशु आर्य विक्टर मोहन जोशी स्मारक राइंका बागेश्वर और नीरज जोशी आनंदी एकेडमी बागेश्वर ने प्राप्त किया। निर्णायक की भूमिका कुंवर राम आर्य, प्रेम प्रकाश उपाध्याय, पुष्पा टम्टा, हेमचंद्र पांडे, ममता नेगी, शोभा आर्या ने निभाई। कार्यक्रम में सरोज टम्टा, मंजू होलरिया, पिंकी गोस्वामी, नीमा जंगपांगी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय में सभी प्रतिभागी छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया। 14 अप्रैल को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।