आंबेडकर जयंती पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह की शुरुआत सुबह 7:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगी, जो रामलीला मैदान से शुरू होकर विश्वनाथ चौक पर समाप्त...

14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पूरे उत्साह और धूमधाम से मनाई जाएगी। समारोह की शुरुआत प्रातः 7:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगी। प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर हनुमान चौक, मैन बाजार, तांबाखानी, बस अड्डा होते हुए विश्वनाथ चौक तक जाएगी और आंबेडकर पुस्तकालय भवन पर समाप्त होगी। प्रातः 10:30 बजे सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया जाएगा। इसके पश्चात, 11:30 बजे अंबेडकर भवन में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण के कार्यक्रम आयोजित होंगे। अपर जिलाधिकारी पीएल शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।