मोबाइल टॉवर लगाने का किया विरोध
रुड़की। आबादी क्षेत्र में स्कूल के बराबर में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर का स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध किया है। सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हु

आबादी क्षेत्र में स्कूल के बराबर में लगाए जा रहे मोबाइल टॉवर का स्थानीय लोगों ने शनिवार को विरोध किया है। सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाते हुए इसे हटाए जाने की मांग की है। नगर निगम क्षेत्र काशीपुरी स्थित दक्ष पब्लिक स्कूल परिसर के बराबर में एक मोबाइल कंपनी द्वारा एक टॉवर लगाया जा रहा है। स्कूल प्रबंधक मनोज कुमार और प्रधानाचार्य संध्या ने कहा कि इन टावरों से निकलने वाली किरणों के कारण लोगों में बीमारियां बढ़ती है। छोटे बच्चे और भी जल्दी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इस अवसर पर विरोध करने वालों में आरती शर्मा, प्रिया सैनी, पंकज सैनी, राजपाल सिंह, अमित धीमान, राजेंद्र कुमार, रुचिका, रीना सैनी, प्रीति सैनी, नीतू शर्मा, सतीश गौतम, इंद्रजीत कौर, बॉबी, सुजाता मलिक, सुरेंद्र सैनी, सचिन, लक्ष्मीचंद, अभिनव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।