Trade Union Meeting Declares Fight Against Modi Government s Anti-Labor Policies मई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा निकालेगी मजदूर रैली , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsTrade Union Meeting Declares Fight Against Modi Government s Anti-Labor Policies

मई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा निकालेगी मजदूर रैली

मई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा निकालेगी मजदूर रैलीमई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा निकालेगी मजदूर रैलीमई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मो

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 27 April 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
मई दिवस पर ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा निकालेगी मजदूर रैली

ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा की बैठक सेक्टर 3 एटक कार्यालय में रविवार को आई डी प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एकस्वर में केन्द्र की मोदी सरकार की मजदूर किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ संघर्ष का शंखनाद करने का ऐलान किया। वक्ताओं ने कहा सभी श्रम कानूनों को समाप्त कर केवल चार श्रम संहिता केन्द्र सरकार ला रही है। इससे मजदूरों को अपने हक हकूक के लिए लड़ने के सारे दरवाजे एक एक करके खत्म हो जाएंगे। सभी श्रम कानून कारपोरेट व मालिक पक्षीय बनाया जा रहा है। आने वाले समय में काम करने का घंटा, सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नियमित रोजगार की गारंटी, हड़ताल करने का अधिकार, ट्रेड यूनियन करने का अधिकार आदि को शिथिल किया जाएगा। आगामी 1 मई को मई दिवस के अवसर पर मजदूरों की एक रैली शाम 5 बजे नया मोड़, बिरसा चौक से निकलकर सेक्टर 4 गांधी चौक तक निकालकर सभा में तब्दील हो जाएगी। आगामी 20 मई की देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में पुनः 30 अप्रैल को संयुक्त मोर्चा की बैठक करने व आगामी 2 मई को बोकारो इस्पात प्रबंधन को हड़ताल नोटिस देने का निर्णय लिया जाएगा। बैठक को एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, एच‌‌‌ जी राय, सीटू के के एन सिंह,आर के गोरांई,आर एन सिंह,एक्टू के जे एन सिंह, एआईयूटीयूसी के मोहन चौधरी, एचएमएस के आर के वर्मा ने संबोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।