जर्जर विद्युत पोल को हटाकर नया पोल अधिष्ठापित किया जाए - त्रिशानु राय
चाईबासा के कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय ने जर्जर विद्युत पोल को हटाने और नया पोल लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि तेलगाखुरी मार्ग पर स्थानीय लोगों का आना-जाना रहता है, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़...
चाईबासा। कांग्रेस जे जिला प्रवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से कुम्हार टोली तेलगाखुरी अखाड़ा के पास अत्यंत जर्जर विधुत पोल को हटाकर नया पोल अधिष्ठापित किए जाने की मांग किया है। राय ने कहा कि तेलगाखुरी मार्ग में हमेशा स्थानीय लोगों का आना-जाना रहता है तथा मकान भी है , जिससे हमेशा कोई अप्रिय घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है। यथाशीघ्र ऐतिहातन उल्लेखित जर्जर विद्युत पोल को हटाकर नया पोल अधिष्ठापित किया जाए। स्थानीय लोगों ने इस संदर्भ में कई बार विधुत विभाग में शिकायत दर्ज कराया है , किंतु विभाग के द्वारा अबतक कोई पहल नहीं किया गया है तब इसकी जानकारी त्रिशानु राय को दी है। राय ने कहा कि काफी दुर्भाग्यपूर्ण है , यह विभाग की असंवेदनशीलता को दर्शाता है, गठबंधन सरकार की छवि को धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है , राय ने कहा कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना अगर घटती है तो इसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।