चाईबासा:डॉ. रामेश्वर उरांव से आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने की शिष्टाचार मुलाकात
चाईबासा में झारखंड के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। उन्होंने समाज के कार्यों की सराहना की और संस्कृति के संरक्षण पर जोर दिया। इस अवसर...
चाईबासा। लोहरदगा के विधायक एवं झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के चाईबासा आगमन पर आदिवासी उरांव समाज संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार देर रात परिसदन पहुंचकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आत्मीय अभिनंदन किया और समाजहित में हो रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।प्रतिनिधियों ने समाज की गतिविधियों, संघ द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और भविष्य की योजनाओं से अवगत कराया, जिसे सुनकर डॉ. उरांव ने संघ की भूरी-भूरी प्रशंसा की और अपनी शुभकामनाएं दीं।डॉ. उरांव ने प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए कहा, आदिवासी समाज की सरलता, सहृदयता और संस्कृति से जुड़ाव इसकी सबसे बड़ी पहचान है। पूर्वजों के आदर्शों पर चलते हुए हम आज भी अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण रखे हुए हैं, यही हमारी असली उपलब्धि है। समाज की एकजुटता और सहयोग की भावना देखकर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। इस अवसर पर आदिवासी उरांव समाज संघ के अध्यक्ष संचू तिर्की, सचिव अनिल लकड़ा, उप सचिव लालू कुजूर, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, पंकज खलखो, बिष्णु मिंज, भरत खलखो, संजय नीमा, सौरव मिंज समेत कांग्रेस प्रवक्ता त्रिशानु राय भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।