JLM Meeting in Jharkhand Strengthening Organization and Preparing for Elections सदर प्रखंड के खप्परसाई में जेएलकेएम की हुई बैठक,पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsJLM Meeting in Jharkhand Strengthening Organization and Preparing for Elections

सदर प्रखंड के खप्परसाई में जेएलकेएम की हुई बैठक,पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा

चाईबासा में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की बैठक हुई। बैठक में संगठन की मजबूती और पार्टी विस्तार पर चर्चा की गई। जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 29 April 2025 05:03 PM
share Share
Follow Us on
सदर प्रखंड के खप्परसाई में जेएलकेएम की हुई बैठक,पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा

चाईबासा। झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) की बैठक मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड के खप्परसाई में जेएलकेएम जिला उपाध्यक्ष हीरालाल हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई। इसमें एसटी मोर्चा की जिला अध्यक्ष बुआए बिरुली समेत अन्य उपस्थित हुए। इस अवसर पर पार्टी के विस्तार एवं संगठन की मजबूती पर चर्चा की गयी। साथ ही जयराम महतो के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपा गया। कहा गया कि हमारी पार्टी पूरे झारखंड में तैयारी कर चुकी है। पूरे झारखंड में चुनाव लड़ेगी। सदर विधानसभा में भी चुनाव लड़ा जायेगा। साथ ही सदर विधानसभा क्षेत्र में जेएलकेएम का संगठन मजबूती करने पर बल दिया गया। वहीं जेएलकेएम के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों से विभिन्न संगठनो के दर्जनों लोग पार्टी में शामिल हुए। मौके पर लालसिंह तियु, नुना तियु, प्रसन्नजीत बिरुली, जगमोहन पूर्ति, जयंती पूर्ति, महानायक सुंडी, जन्मेजय तियु, प्रताप बिरुवा, संजय कुंकल, जय देवगम समेत जेएलकेएम के अन्य क्रांतिकारी नेतागण शामिल थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात सभा की समाप्ति की घोषणा की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।