बासाहातु के मुंडा की अज्ञात आपरघियो ने कर दी गला रेत कर हत्या
चाईबासा में 32 वर्षीय मंजीत हाइबुरु की अज्ञात अपराधियों द्वारा तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। वह रविवार को दोपाइ हाट गया था और रात में वापस नहीं आया। सोमवार को उसका शव गमहरिया के पास मिला। पुलिस ने...

चाईबासा।पांडरासाली ओपी अंतर्गत बासाहातु के मुंडा 32 वर्षीय मंजीत हाइबुरु की अज्ञात अपराधी को द्वारा तेजधार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पांडरासारी ओपी पुलिस ने दोपाइ के गमहरिया के पास से शव को उठाकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सोमवार को सदर अस्पताल लाई है। जानकारी के अनुसार रविवार को मंजीत हाइबुरु दोपाइ हाट शाम को गया था। उसके बाद वह रात में घर वापस नहीं आया। दूसरे दिन सुबह सोमवार को किसी व्यक्ति के द्वारा उसके बड़े भाई को फोन से बताया गया कि उसका भाई मंजीत हाइबुरु गमहरिया स्थित सड़क के किनारे पड़ा हुआ है।
उसकी अज्ञात अपराधियों द्वारा गर्दन रेत कर हत्या कर दी गई है ।घटना की सूचना पाते ही उसके बड़े भाई शेखर घटना स्तर पर पहुंचे और अपने भाई मंजीत के रूप में पहचान की ।उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया पोस्टमार्टम कराने के लिए सदसर अस्पताल लाइ। शेखर हाइबुरु ने बताया कि मंजीत गांव में कल अकेला था, उसकी मां चाइबासा आई हुई थी।शाम के समय दोपाइ गया था। उसके बाद वापस नहीं आया। सुबह उसकी हत्या की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्त के द्वारा उसकी हत्या गलत रेत कर हत्या कर दी गई है। पुलिस छानबीन में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।