विस्फोटक पदार्थ रखने वाले पीएलएफआई के सदस्य निरल टोपनो को दस साल की सजा
चाईबासा में, पीएलएफआई के सदस्य निरल टोपनो को कोर्ट ने दस साल की सजा सुनाई। पुलिस ने 31 जुलाई 2014 को गुप्त सूचना के आधार पर गान्डेकदा गांव में छापेमारी की और उसके घर से विस्फोटक और गोलियां बरामद की।...

चाईबासा। पीएलएफआई के सदस्य निरल टोपनो को प्रथम अपर जिला सत्र न्यायाधीश चक्रधरपुर के न्यायालय ने दो घाराओ में दस,दस साल का सश्रम कारावास की सजा सुनाई। दोनों सजा एक साथ ही चलेगै। अदालत ने उक्त मामले में 30 हजार रूपए जुर्माना भी लगाया है। इसके खिलाफ 31 जुलाई 2014 को बनगांव थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था कि 31 जुलाई को दिन के लगभग 11 बजे बंदगांव थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ पीएलएफआई के सदस्य किसी घटना का अंजाम देने के लिए गान्डेकदा गांव में जमा हुए हैं । सूचना के आधार पर पुलिस गान्डेकदा गांव गई और छापामारी अभियान चलाया। इसी दौरान एक व्यक्ति को घर से निकाल कर भागते देखा गया। उसे दौड़कर पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया। उक्त से पूछने पर अपना नाम निरल टोपनो बताया। उसके घर की तलाशी ली गई, जहां से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और गोली बरामद किया गया। अदालत को निरल टोपनो के खिलाफ साक्ष्य मिल जाने से 10 साल की सजा सुनाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।