Severe Road Accident in Kiriburu-Badajamda Two Motorcycles Collide किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर दो बाइक की भीषण टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsSevere Road Accident in Kiriburu-Badajamda Two Motorcycles Collide

किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर दो बाइक की भीषण टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को प्राथमिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 20 May 2025 03:46 PM
share Share
Follow Us on
किरीबुरु-बड़ाजामदा मार्ग पर दो बाइक की भीषण टक्कर, तीन गंभीर रूप से घायल

गुवा । पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। यह दुर्घटना वायरलेस ढलान के समीप, वन विभाग के वॉच टावर के पास घटी। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दो युवक और एक युवती शामिल हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों बाइक तेज रफ्तार में थीं और अचानक मोड़ पर एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद आसपास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क से हटाकर प्राथमिक सहायता देने का प्रयास किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायलों में से एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती ओडिशा के बोलानी बस्ती के निवासी बताए जा रहे हैं। किरीबुरु थाना प्रभारी रोहित कुमार व पुलिसकर्मी घायलों को सेल के किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जनरल अस्पताल पहुंचा दिये हैं जहाँ उन्हें प्राथमिक और बेहतर इलाज मिलना प्रारम्भ हो गया है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है और हादसे की जांच की जा रही है। फिलहाल टक्कर के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन तेज रफ्तार और सड़क पर सतर्कता की कमी को प्राथमिक वजह माना जा रहा है।स्थानीय लोग इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक संकेतकों की मांग कर रहे हैं, क्योंकि यह मार्ग आए दिन हादसों का गवाह बनता जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।