सड़क दुघर्टना में जगन्नाथपुर के व्यक्ति की कुमारडूंगी में मौत
चाईबासा के जगन्नाथपुर में 48 वर्षीय मागेया चातमबा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह ससुराल से लौटते समय विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टकरा गए। गंभीर चोटों के कारण उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...

चाईबासा। जगन्नाथपुर के मासा बिल्ला गांव निवासी 48 वर्षीय मागेया चातमबा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रविवार को शाम में मागेया चातमबा अपने ससुराल कुमारडूंगि के कुसमिता गांव से बाइक से अपना घर जगन्नाथपुर वापस आ रहा था। रास्ते में कुमारडूंगी के बीचाबुरू के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक सवार घक्का मार दिया। जिससे मागेया चातमबा बाइक समेत गिर पड़ा। गिरने पसे गंभीर रूप से जख्मी हो गया । उसे घटनास्थल से उठाकर कुमारडूंगी अस्पताल ले जाया गया । जहां चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को घटनास्थल से उठाकर सोमवार को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल लाइ। परिजनों ने बताया कि मृतक रविवार को अपना ससुराल कुमारडूंगी के कुसमिता गांव गया था। वापस लौटने के क्रम में एक बाइक सामने से टक्कर मारी दिया । जिससे उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।