Aashtam Prahar Akhand Hari Sankirtan Held in Bandgaon Jharkhand बाउरीसाई में हरि संकीर्तन का हुआ आयोजन, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsAashtam Prahar Akhand Hari Sankirtan Held in Bandgaon Jharkhand

बाउरीसाई में हरि संकीर्तन का हुआ आयोजन

बंदगांव के कराईकेला पंचायत में अष्टम प्रहार अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन हुआ। संकीर्तन में राधा गोविंद की जयकार से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। पश्चिमी बंगाल और झारखंड से कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरSat, 10 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
बाउरीसाई में हरि संकीर्तन का हुआ आयोजन

बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड की कराईकेला पंचायत की बाउरीसाई में अष्टम प्रहार अखंड हरि संकीर्तन का आयोजन किया गया। संकीर्तन के दौरान राधा गोविंद के उद्घोष से आसपास का क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। इस अवसर पर पश्चिमी बंगाल व झारखंड के विभिन्न जगहों से कीर्तन मंडली शामिल हुए। जहां संकीर्तन देखने और सुनने के लिए बाउरीसाई के अलावे आसपास गांव के ग्रामीण पहुंचे थे। शुक्रवार को संकीर्तन के दूसरे दिन बंगाल की वंदना महतो व उनकी महिला टीम ने कीर्तन पेश किया। जिसे उपस्थित लोगों ने खूब सराहा। वहीं इस संकीर्तन में भगवानो नायक महिला संकीर्तन टीम,रांगरिंग की पीतवासो प्रधान, जमीद की अजय महतो, गोपालपुर के योगेश्वर प्रधान, बाउरीसाई के पहलवान महतो व उनकी टीम संकीर्तन में शामिल हुए।

मौके पर आयोजन समिति के जितेंद्र महतो एवं नरेन्द्र महतो ने कहा कि भगवान राधा कृष्णा की जयकार व जाप से गांव में खुशहाली आती है। भजन कीर्तन हमारी पुरानी परंपरा है। कीर्तन देखने और सुनने के लिए पूरा गांव एक साथ इकट्ठा होता है। हमारी सभ्यता व संस्कृति को इसी तरह बचाने में खासकर युवा वर्ग आगे आए। इससे पहले गंध दिवस व आहारबांध स्थित तालाब से कलश यात्रा निकालकर संकीर्तन प्रारम्भ किया गया। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।