Chakradharpur Railway Pensioners Association Meeting Discusses Pension Issues and Protests Against New Rules केंद्र सरकार के आठवें वेतनमान में पुराने कर्मचारियों को शामिल नहीं करने का विरोध, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsChakradharpur Railway Pensioners Association Meeting Discusses Pension Issues and Protests Against New Rules

केंद्र सरकार के आठवें वेतनमान में पुराने कर्मचारियों को शामिल नहीं करने का विरोध

चक्रधरपुर रेलवे मंडल सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर संघ की बैठक में पेंशन संबंधी समस्याओं पर चर्चा की गई। पेंशन अदालतों में लंबित शिकायतों को जल्द निपटाने का दबाव बनाने पर सहमति बनी। पेंशन धारियों ने नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरFri, 11 April 2025 01:44 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र सरकार के आठवें वेतनमान में पुराने कर्मचारियों को शामिल नहीं करने का विरोध

चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेलवे मंडल सेवानिवृत कर्मचारी पेंशनर संघ ( चक्रधरपुर रेलवे डिविजनल रिटायरमेंट पेंशनर एसोसिएशन ) की एक बैठक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पांडा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। चक्रधरपुर रेलवे एससीएसटी रेलवे कर्मचारी संघ कार्यालय में आयोजित बैठक में चक्रधरपुर रेलवे मंडल कार्मिक विभाग की और से आयोजित होने वाले पिछले तीन पेंशन अदालत यथा 16 दिसम्बर 2022, 2023, और 2024 में पेंशनरों और उनके परिवार सदस्यों का पेंशन संबंधी समस्याओं पर पर चर्चा की गई। बैठक में कहा गया कि पेंशन अदालतों में पेंशनधारियों एवं उनके परिवारों की कई शिकायतें लंबित पड़ी है। जिसका अधिकारियों से जल्द से जल्द निपटारा करने के लिए दबाव बनाने पर सहमति बनी। पेंशनधारियों ने पेंशन भोगियो के लिए लाए गए कई नियमों का पुरजोर विरोध किया जिसमें आठवें वेतनमान में पुराने पेंशन धारियों को शामिल नहीं किये जाने का मुद्दा शामिल है। पेंशन धारियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है एवं पेंशन उनका हक होने की बात कही है। केंद्र सरकार के नए नियमों में पुराने पेंशन धारियों को शामिल नही किए जाने के विरुद्ध अदालत में जाने की तैयारी करने पर भी चर्चा की है। बैठक के बाद संघ का एक प्रतिनिधि मंडल सीनियर डीपीओ और सीनियर डी एफ एम से पेंशन संबंधी समस्याओं को लेकर मुलाकात की। बैठक में पेंशनर एसोसिएशन के सचिव समीरन मुखर्जी,मुख्य संयोजक एन आर माझी सहित, राउरकेला, झारसुगुड़ा, चक्रधरपुर इत्यादि से बड़ी संख्या में सदस्यगण शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।