Distribution of Smartphones to Anganwadi Workers by MLA Jagat Majhi in Sonuwa सोनुवा में विधायक के हाथों सेविकाओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsDistribution of Smartphones to Anganwadi Workers by MLA Jagat Majhi in Sonuwa

सोनुवा में विधायक के हाथों सेविकाओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

सोनुवा में मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को स्मार्टफोन वितरित किए। 176 सेविकाओं को स्मार्टफोन मिलने से उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी। विधायक ने कहा कि इससे वे बाल विकास और समाज कल्याण...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 24 April 2025 04:47 PM
share Share
Follow Us on
सोनुवा में विधायक के हाथों सेविकाओं के बीच हुआ स्मार्ट फोन का वितरण

सोनुवा।मनोहरपुर विधायक जगत माझी ने गुरुवार को सोनुवा प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। मौके पर सोनुवा एवं गुदड़ी प्रखंड की 176 आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने स्मार्ट फोन वितरण का शुभारंभ किया। स्मार्टफोन पाकर सेविकाओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर विधायक जगत माझी ने कहा कि स्मार्ट फोन मिलने के बाद आंगनबाड़ी सेविकाएं अब बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग से जुड़ी योजनाओं को समय रहते धरातल पर उतार पायेंगी। स्मार्ट फोन में विभाग का कई महत्वपूर्ण एप पहले से इंस्टॉल है। वह पोषण ट्रैकिंग, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से जुड़ा निबंधन व आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की उपस्थिति सहित कई अन्य कार्यों की रियल टाइम डेटा इंट्री कर सकेंगी। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविकाएं सेवाभाव से कार्य करें, आप जमीनी स्तर पर कार्य करती हैं। सरकार आपको आने वाले दिनों में और भी सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। उन्होंने बताया क्षेत्र भ्रमण के दौरान वह आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे। कुछ सेविकाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी। मौके पर बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ सोमनाथ उरांव, महिला पर्यवेक्षक सावित्री हेम्ब्रम, सेविका मालती सोय, मालावती महतो, उर्मिला दिग्गी, सरोज सांडिल समेत सोनुवा और गुदड़ी की सेविका उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।