सांसद ने किया पांच सड़कों का मरम्मती कार्य का शुभारंभ
सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने सोनुवा और गुदड़ी प्रखंड के पांच ग्रामीण सड़कों के मरम्मत कार्य का शुभारंभ किया। पूजा-पाठ के साथ सड़क मरम्मत की मांग पूरी होने से ग्रामीणों की यातायात सुगम होगी। सांसद ने...
सोनुवा।सिंहभूम सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के पांच ग्रामीण सड़कों का मरम्मती कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान सांसद जोबा माझी ने पूजा-पाठ करते हुए शिलापट्ट अनावरण किया। इससे पूर्व गांव के दोऊरी द्वारा सड़क मरम्मती कार्य सही ढंग से होने के लिए पूजा अर्चना की गई। यह सड़कों का मरम्मती करने की मांग काफी दिनों से ग्रामीणों के द्वारा की जा रही थी। अब सड़कों के मरम्मती कार्य होने पर ग्रामीणों की यातायात सुगम होगा। यह सड़को में दिग्गीलोटा के समीप एनएच 320डी मुख्य सड़क से शारजोमडीह तक, मदांगजाहिर डीपासाईं से कूदाबुरु तक, पोड़ाहाट से उपरटोला तक, अर्जुनपुर से झलियामारा तक एवं गुदड़ी प्रखंड के जाते से हरिजन टोला तक सड़के शामिल है। इस दौरान सांसद जोबा माझी ने सड़क मरम्मती कार्य गुणवत्तापूर्ण होने को लेकर संवेदक को आवश्यक निर्देश दिया। सड़क मरम्मती कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, जिसके लिए ग्रामीणों कार्य की निगरानी करने व संवेदक को सहयोग करने की अपील सांसद जोबा ने किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सागर महतो, अमित अंगरिया, विजय जोंको, गोपाल बोदरा, नव किशोर माझी, अजय महली, जोसेफ मुर्म समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।