Joint Foundation Stone Laid for Road Construction in Gudri Block by MP Joba Majhi and MLA Jagat Majhi अच्छी सड़क से खुलेगा विकास का द्वार: जोबा माझी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsJoint Foundation Stone Laid for Road Construction in Gudri Block by MP Joba Majhi and MLA Jagat Majhi

अच्छी सड़क से खुलेगा विकास का द्वार: जोबा माझी

सांसद जोबा माझी और विधायक जगत माझी ने गुदड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। बिरकेल पंचायत में लगभग तीन किमी की पीसीसी सड़क डीएमएफटी से बनेगी। इससे ओलंगेर, टूटीसेल, लिगिर जैसे गांवों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरWed, 9 April 2025 05:36 PM
share Share
Follow Us on
अच्छी सड़क से खुलेगा विकास का द्वार: जोबा माझी

सोनुवा।सांसद जोबा माझी एवं मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने बुधवार को गुदड़ी प्रखंड में सड़क निर्माण कार्य का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। बिरकेल पंचायत के ग्राम बिरकेल मुख्य सड़क से टूटीसेल तक लगभग तीन किमी पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य डीएमएफटी से किया जाएगा। सड़क निर्माण के बाद ओलंगेर, टूटीसेल, लिगिर, रगदा, हेसाबेडा, जामंग, जोनो आदि गांव के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगा। शिलान्यास के मौके पर सांसद जोबा माझी ने कहा उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही यहां सड़क का निर्माण कराया जाएगा, जिसकी आज शुरुआत हो चुकी हैं। सांसद ने कहा विकास की किरणें पहुंचाने के लिए सबसे पहले अच्छी सड़क की सुविधा उपलब्ध करानी होती हैं। क्योंकि अच्छी सड़क से ही विकास के द्वार खुलते हैं। विधायक जगत माझी ने कहा गुदड़ी प्रखंड अब विकास के मामले में पीछे नहीं रहेगा। कहा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। शिलान्यास कार्य के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने सांसद और विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुखिया कुंवारी बरजो, पूर्व जिला परिषद सदस्य आइलिना बरजो, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रोलेन बरजो, चंदन बरजो, मानकी बिरसा बरजो, जकरियस लुगुन, गोसनर बरजो, मुखिया दाऊद मुखिया, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुनील बुढ़ समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।