श्मशानघाट के पास कचरा डालने पर लोगों ने किया विरोध,कचरा वाहनों को नहीं डालने दिया गया कचरा
चक्रधरपुर में स्थानीय लोगों ने नगरपालिका के कचरे की गाड़ी को रोककर श्मशान घाट के पास कचरा डालने का विरोध किया। लोगों का कहना है कि नगर परिषद कचरे को डंपिंग यार्ड के बाहर फेंक रही है, जिससे आसपास के...
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर श्मशान घाट के पास नगरपालिका द्वारा नगर के कचरे को डालने के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के कचरे गाड़ी को रोक दिया। साथ ही कचरे को डंपिंग यार्ड के बाहर डालने नहीं दिया गया। इस दौरान लोगों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न जगह का कचरा इकट्ठा कर शमशान घाट के बाहर डाल दिया जा रहा है। जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि कचरा पहले डंपिंग यार्ड में डाला जाता था। लेकिन अब डंपिंग यार्ड के बाउंड्री के बाहर डाला जा रहा है।
जिससे यहां के रहने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि पहले जैसे कचरा डबिंग यार्ड में ही डाला जाता था ऐसा ही डाला जाए। उन्होंने इसे लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से मुलाकात करने की बात कही। इस मौके पर नगर परिषद के कुदली बाड़ी सहित आस पास के लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।