Miramandali Railway Station to Undergo Major Upgrades Train Cancellations and Route Changes Announced ईस्टकोस्ट मंडल में विकास कार्य को 22 ट्रेनें रद्द रहेगी, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMiramandali Railway Station to Undergo Major Upgrades Train Cancellations and Route Changes Announced

ईस्टकोस्ट मंडल में विकास कार्य को 22 ट्रेनें रद्द रहेगी

चक्रधरपुर के मीरामंडली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के लिए 15 से 23 अप्रैल तक प्री नान इंटरलाकिंग और इंटरलाकिंग का कार्य किया जाएगा। इस दौरान कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द किया जाएगा और 16...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरThu, 10 April 2025 05:37 PM
share Share
Follow Us on
ईस्टकोस्ट मंडल में विकास कार्य को 22 ट्रेनें रद्द रहेगी

चक्रधरपुर। ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दारोड रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मीरामंडली रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए 15 अप्रैल से 23 अप्रैल तक प्री नान इंटरलाकिंग और इंटरलाकिंग किया जाएगा। साथ मीरामंडली और हिंडोल रेड के बीच चौथी और पांचवी लाईन को कॉपिशानिंग के लिए लाईन ब्लॉक की तैयारी की गई है। मीरामंडली नें विकास कार्य के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रद्द रहेगी। चक्रधरपुर रेल मंडल होकर चलने वाली रद्द ट्रेनों में राउरकेला पुरी राउरकेला (18125-18126) प्रतिदिन चलने वाली ट्रेन 13 अप्रैल से 24 अप्रैल और 14 अप्रैल से 25 अप्रैल तक रद्द रहेगी। राउरकेला गुणपुर राउरकेला (18117-19118) प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 14 से 22 अप्रैल और 15 से 23 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें भी रद्द रहेगी

भुवनेश्वर धनबाद भुवनेश्वर (02832-02831) प्रतिदिन चलने वाली एक्सप्रेस 13 से 23 और 14 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। सोनपुर पुरी प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 18 अप्रैल, पुरी सोनपुर प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 18 अप्रैल और 17 अप्रैल को रद्द रहेगी। प्रत्येक शनिवार और बुधवार को चलने वाली जोधपुर पुरी और पुरी जोधपुर एक्सप्रेस (20814-20813)19 और 16 अप्रैल को रद्द रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनल पुरी और पुरी लोकमान्य तिलक टर्मिनस सप्ताहिक एक्सप्रेस(12145-12146) 13 और 15 अप्रैल को रद्द रहेगी। गांधीधाम पुरी गांधीधाम सप्ताहिक एक्सप्रेस 18 और 21 अप्रैल को रद्द रहेगी। भुवनेश्वर आनंद विहार एक्सप्रेस 12 से 19 अप्रैल को रद्द रहेगी। वहीं आनंदविहार भुवनेश्वर एक्सप्रेस 14 से 21 अप्रैल तक रद्द रहेगी। इंदौर पुरी एक्सप्रेस 15 से 22 अप्रैल तक रद्द रहेगी वहीं पुरी इंदौर एक्सप्रेस 17 से 24 अप्रैल तक रद्द रहेगी। शालीमार संबलपुर और संबलपुर शालीमार त्रिसप्ताहिक एक्सप्रेस(20831-20832) 16, 18, 21 और 23 अप्रैल तथा 15,17, 20 और 22 अप्रैल को रद्द रहेगी। संबलपुर शालीमार संबलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस (22802) 19 अप्रैल और शालीमार संबलपुर सप्ताहिक एक्सप्रेस 18 अप्रैल को रद्द रहेगी।

मार्ग बदल कर चलेगी 16 ट्रेनें

ईस्ट कोस्ट रेलवे में विकास कार्य को पुरी और भुवनेश्वर से विशाखापटनम,अहमदाबाद, मुंबई, बलसाड, अजमेर इत्यादि स्टेशनों को चलने वाली और इन स्टेशनों से पुरी और भुवनेश्वर को चलने वाली 16 ट्रेनें विभिन्न तिथियों में मार्ग बदल कर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।