Monthly Meeting at Chakradharpur Hospital Focuses on Malaria Filariasis and Blood Donation एचएमआईएस की बैठक में फाइलेरिया के पहला स्टेज को पता करने का दिया गया निर्देश, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsMonthly Meeting at Chakradharpur Hospital Focuses on Malaria Filariasis and Blood Donation

एचएमआईएस की बैठक में फाइलेरिया के पहला स्टेज को पता करने का दिया गया निर्देश

चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को हुई मासिक बैठक में अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत एचएमआईएस प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। मलेरिया और फाइलेरिया के सर्वे पर चर्चा हुई। साथ ही, 30...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 28 April 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
एचएमआईएस की बैठक में फाइलेरिया के पहला स्टेज को पता करने का दिया गया निर्देश

चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को एमएमआईएस (अस्पताल प्रबंधन सूचना प्रणाली) की मासिक बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विशेष रूप से एचएमआईएस प्रतिवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित चाईबासा मलेरिया विभाग से मनीष कुमार सिन्हा ने कहा कि मलेरिया फीवर सर्वे सभी एएनएम को करना हैं। ताकि मलेरिया के मरीजों की पहचान हो सके। साथ ही उन्होंने फाइलेरिया के पहले स्टेज का पता करना है। सभी एएनएम को फाइलेरिया के मरीजों को पता करना हैं। ताकि समय रहते उस व्यक्ति को उपचार हो सके। बैठक में आगामी 30 अप्रैल को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में होने वाले रक्तदान शिविर को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों के साथ विशेष चर्चा की गई। वहीं परिवार नियोजना अभियान को लेकर भी चर्चा किया गया। बताया गया कि योग्य दंपत्ति की सूची बनाने तथा इच्छुक महिला-पुरुष का बंध्याकरण की सूची कार्यालय में जमा कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से एफएमडब्ल्यू बिनु लागुरी, अकाउंडेंट मनोज कुमार साह, कुमारी इंद्रा, रंजना कुमारी, सुनिता महतो, हलदर महतो समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।