एफ ए एंड सीएओ एससी मित्रा ने किया चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण
चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में वित्तीय सलाहकार सौरभ चंद्र मित्रा ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के आय और व्यय का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों के सत्यापन, पानी की सुविधा, सफाई कार्य और अन्य विकास...

चक्रधरपुर।दक्षिण पूर्व रेलवे के फाइनेंशियल एडवाइजर एंड चीफ अकाउंट्स ऑफिसर चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के वित्तीय सलाहकार व मुख्य लेखा अधिकारी (एफ ए एंड सी ए ओ) सौरभ चंद्र मित्रा ने बुधवार को चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में चल रहे विभिन्न विकास परियोजनाओं के आय और व्यय का निरीक्षण किया। खास कर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में विभिन्न कार्यों में नियोजित निजी संस्थानों के कर्मचारियों का सत्यापन का जांच किया। मंगलवार देर रात को वह गार्डन रिच कोलकाता से फूट प्लेटिंग कर चक्रधरपुर पहुंचे। बुधवार की वे चक्रधरपुर रेल मंडल के वित विभाग।के अधिकारियों के साथ विभिन्न परियोजनाओं के आय और व्यय के साथ साथ मंडल में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।
कार्यों का सुचारू और गुणावता एवं खर्च का विस्तृत आंकलन किया। आज चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में पानी की सुविधा, सफाई में कार्य में नियोजित कर्मचारियों का सत्यापन की जांच की। कर्मचारियों का आधार कार्ड,उन्हें दिए जाने वाले सैलरी इत्यादि के बारे में पूछताछ किया। इसके अलावा उन्होंने चक्रधरपुर क्रू एंड गार्ड लॉबी, बाइक स्टैंड एवं चक्रधरपुर रेल मंडल में चल रहे विकास कार्य जैसे टाइल्स, पेयजल नल की भी जांच की। इस अवसर पर मुख्य रूप से चक्रधरपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वित प्रबंधक हेमंत मधुर, एडीएफ एम विनय कुमार शर्मा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।