चक्रधरपुर होकर चलेगी खड़गपुर भिवांडी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन
दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए खड़गपुर से भिवांडी के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 9, 16 और 23 अप्रैल को भिवांडी से रवाना होगी...

चक्रधरपुर,संवाददाता दक्षिण पूर्व रेलवे ने गर्मी का मौसम ट्रेनों यात्रियों की भीड़ और आम यात्रियों की आनरक्षित ट्रेनें चलाने की मांग को देखते हुए खड़गपुर से भिंवाडी (महाराष्ट्र,मुंबई के पास) के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन की घोषणा की है। ट्रेन नंबर 01149-01150 भिवांडी खड़गपुर भिवांडी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भिवांडी से 9, 16 और 23 अप्रैल को 22.30 बजे रवाना होगी और यह ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के झारसुगुड़ा, राउरकेला और टाटानगर स्टेशन में रुकती हुई तीसरे दिन खड़गपुर 10.00 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार ट्रेन संख्या 01150 खड़गपुर भिवांडी अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 12,19 और 26 अप्रैल को खड़गपुर से 23.45 बजे रवाना होगी और ट्रेन इन्हीं स्टेशनों में रुकती हुई दूसरे दिन 11.30 बजे भिवांडी पहुंचेगी। इस अवारक्षित स्पेशल ट्रेन के परिचालन से गर्मी में बंगाल झारंखड, ओड़िशा तथा महाराष्ट्र इत्यादि राज्यों के शहरों को यात्रा करने वाले साधारण वर्ग के यात्रियों को काफी सहुलियत होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।