Tragic Accident Disabled Man Dies After Being Hit by Bike in Chiriya बाइक की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत, Chakradharpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChakradharpur NewsTragic Accident Disabled Man Dies After Being Hit by Bike in Chiriya

बाइक की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत

पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिड़िया ओपी के पास शनिवार रात एक बाइक की चपेट में आने से दिव्यांग उमेश सांडिल की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चक्रधरपुरMon, 28 April 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
बाइक की चपेट में आने से दिव्यांग की मौत

चिरिया। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चिड़िया ओपी अंतर्गत सेल कार्यालय के समीप शनिवार की देर रात्रि करीब दस बजे बाइक की चपेट में आने से एक दिव्यांग उमेश सांडिल की मौत हो गई। सूचना मिलते ही रविवार की सुबह चिड़िया ओपी के सहायक अपर निरीक्षक टुनटुन राम मौकेपर पहुंच कर शव को जब्त कर पोस्ट मार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है और मामले की में आगे की कार्रवाई में जुट गए है। प्रत्याक्षदर्शी के मुताबिक शनिवार की रात्रि करीब 10 बजे बाजार से कच्छी हाता वापस लौटने के दौरान सेल कार्यालय के समीप बाईक सवार राज गुरु दिव्यांग उमेश सांडिल को धक्का मार दिया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया और उसके सिर में काफी चोंटे लगी। सूचना मिलते ही झामुमो नेता प्रेम प्रकाश सिद्धू मौके पर पहुंचे और उसे ईलाज के लिए एमबुलेंस से अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई। वहीं बाईक पर दो अन्य लोग और सवार थे। पुलिस इस संबंध में एक मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।