जंगली जानवरों को मारने वाला गोला फटने से मवेशी का जबड़ा फटा
15 हजार का था मवेशी, गाय मालिक को बड़ा क्षति सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र

सिमरिया, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के तेतरमोड़ समीप हरैया पुल के नीचे गोला फटने से एक मवेशी का जबड़ा फट गया। उक्त मवेशी एदला गांव के छोटका एदला के भोला महतो का था। जानकारी के अनुशार उक्त मवेशी 22 नवंबर को भोला महतो ने तेतरमोड़ के हरैया पुल के करीब चराने के लिए गया हुआ था। जहां मवेशी चारा चरने के दौरान जंगली जानवरों को मारने के लिए रखा गया (गोला बम) मवेशी के मुंह से टकरा गया जिससे गोला बम फट गया जहां मवेशी का जबड़ा फट गया और गाय लहूलुहान हो गयी । स्थिति यह है कि मवेशी की जिंदगी और मौत के बीच जीवन काट रहा है। उक्त मवेशी की कीमत 15 से 20 हजार की थी। वैसे में भुक्तभोगी किसान भोला महतो ने कहा है कि जंगलों में बम गोला लगा कर छोड़ देना किसी का जीवन के लिए खतरा है। ऐसे लोगों के विरुद्ध चिन्हित कर कारवाई करने की जरूरत है। वहीं भुक्तभोगी ने प्रशासन से आर्थिक नुकसान का भरपाई करने की
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।