इंदूमति टिबड़ेवाल में स्कूल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
चतरा में इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर में संकुल स्तरीय शिशु वाटिका के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसमें विभिन्न...

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्थानीय इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर के तत्वावधान में संकुल स्तरीय शिशु वाटिका के शिक्षकों का पांच दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेंस गल्र्स, चतरा की प्राचार्या नीतू प्रजापति, विशिष्ट अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संतन पांडेय, विद्यालय प्राचार्य रमेश कुमार सिंह, संकुल वाटिका प्रमुख संगीता कुमारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में जोरी विद्या मंदिर के प्राचार्य प्रमोद कुमार पाठक, इटखोरी के प्राचार्य अरुण कुमार, पत्थलगड्डा के प्राचार्य अक्षयवट दयाल शर्मा, गिद्धौर के प्रभारी प्राचार्य अभिमन्यु कुमार, वाटिका पर्यवेक्षक अंजनी सिन्हा समेत संकुल के 54 शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।
कार्यशाला 25 मई से 29 मई तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में शिशु वाटिका के छात्र छात्राओं के शैक्षिक कार्य हेतु साधन-सामग्री, बस्ता विहीन शिक्षा, सुवर्णप्राशन, खेल खेल में शिक्षा और क्रिया आधारित गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा, एवं वाटिका के शिक्षक शिक्षिकाओ ने विकास वर्ग कार्यशाला में विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी। इस मौके पर प्राचार्य रमेश कुमार सिंह के अलावा शिक्षक, शिक्षिकाएं व बच्चें उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षिका सुप्रिया कुमारी ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।