Karma Market Becomes Hub for Substance Abuse Amid Police Crackdown नशेड़ियों का अड्डा बना करमा बाजार, युवा हो रहे हैं बर्बाद, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsKarma Market Becomes Hub for Substance Abuse Amid Police Crackdown

नशेड़ियों का अड्डा बना करमा बाजार, युवा हो रहे हैं बर्बाद

मयूरहंड प्रखंड के करमा बाजार इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। यहां प्रति दिन बाजार के अलावा सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है। शनिवार और मंगलवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 28 April 2025 12:41 AM
share Share
Follow Us on
नशेड़ियों का अड्डा बना करमा बाजार, युवा हो रहे हैं बर्बाद

मयूरहंड, प्रतिनिधि। प्रखंड के करमा बाजार इन दिनों नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। यहां प्रति दिन बाजार के अलावा सप्ताह में दो दिन बाजार लगता है। शनिवार और मंगलवार को बाजार में आसपास के लोग पहुंचते है। खास कर मंगलवार को लगने वाले बाजार के दिन युवा बेबाक होकर शराब पीते हैं। जंगल क्षेत्र से सटा करमा बाजार का युवा खूब फायदा उठाते हैं। करमा में एक दिन में दो बाजार लगता है। पहला चौक पर जिसमे आम जन की आवश्यक वस्तुओं की खरीद बिकरी होती है। इसी के आड़ में एक और बाजार लगाए जाते है। दूसरे बाजार में धड़ल्ले से मांस और शराब बेचे जाते है। जितनी भीड़ चौक पर ग्राहकों की नही होती उतनी भीड़ उन शराब बाजार में ग्राहकों की होती है। मंगलवार को दूर दूर से लोग सब्जी खरीदने के बहाने शराब पीकर जातें है। खासकर युवा पीढ़ी में यह प्रचलन तेजी से बढ़ती जा रही है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना होते रहता है। स्थानीय लोग इससे परेशान है। इसको लेकर मयूरहंड पुलिस ने पहल किया था। लेकिन इसपर लगाम नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी आशीष प्रसाद ने कहा कि शराब ठिकानों पर लगातार छापामारी की जा रही है। बाजार में भी पुलिस द्वारा छापामारी की गई थी, इसमें कमी भी आई है। नशेड़ियों के अड्डे को हर हाल में समाप्त कर दिया जायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।