Police Officer Injured in Gunfire During Raid in Hunterganj - Condition Stable अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPolice Officer Injured in Gunfire During Raid in Hunterganj - Condition Stable

अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य

अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य अपराधी की

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSat, 26 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
अपराधी की गोली से घायल चौकीदार की हालत सामान्य

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के वशिष्ठ नगर थाना के केवाल गांव के पास पुलिस बल पर अपराधी के द्वारा चलाए गए गोली से घायल चौकीदार की हालत अब सामान्य है। घटना के बाद चौकीदार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके बाह में लगे गोली को चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन कर निकाला गया। जिसके बाद से चौकीदार की हालत सामान्य है। सदर अस्पताल में इलाजरत चौकीदार से मिलने एसपी सहित विभाग के कई वरीय पदाधिकारी अस्पताल पहुंचकर घायल चौकीदार का हाल-चाल लिया। मालूम हो कि वशिष्ठ नगर पुलिस के द्वारा गांव में विचरण कर रहे हथियारबंद अपराधिक गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान इसी गांव के हथियारबंद अपराधी मुंगेश्वर गंझू ने पुलिस बल पर फायरिंग कर दिया था। जिसमें गोली थाना के चौकीदार रामप्रवेश कुमार को लग गई थी। घटना के बाद पुलिस ने अपराधी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार अपराधी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।