Principal Assaults Guard at Jiramani Nursing College in Hunterganj गार्ड ने प्रिंसिपल के लिए नहीं बनाया मुर्गा, दोस्तों के साथ मिलकर किया मारपीट, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsPrincipal Assaults Guard at Jiramani Nursing College in Hunterganj

गार्ड ने प्रिंसिपल के लिए नहीं बनाया मुर्गा, दोस्तों के साथ मिलकर किया मारपीट

हंटरगंज के जिरामनी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल महिवाल त्रिपाठी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉलेज के गार्ड भगत पासवान के साथ मारपीट की। गार्ड ने बताया कि प्रिंसिपल और उनके दोस्त नशे में धुत थे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराSun, 30 March 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
गार्ड ने प्रिंसिपल के लिए नहीं बनाया मुर्गा, दोस्तों के साथ मिलकर किया मारपीट

हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कौलेश्वरी रोड स्थित जिरामनी नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल महिवाल त्रिपाठी ने अपने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कॉलेज के गार्ड के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित गार्ड भगत पासवान ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल महिवाल त्रिपाठी बिहार से अपने दोस्तों के साथ कॉलेज पर आए थे। सभी नशे में धुत थे। कॉलेज में प्रिंसिपल अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे। इस दौरान प्रिंसिपल ने अपने गार्ड भगत पासवान से मुर्गा बनाने को कहा। मुर्गा बनाने में असमर्थता जताने पर नशे में धुत प्रिंसिपल अपने दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड की जमकर धुनाई कर दी। गॉड ने बताया कि प्रिंसिपल अपने आपा खो चुके थे और अपने दोस्तों के साथ मुझे जान से करने का प्रयास करने लगे। मैं किसी तरह कॉलेज परिसर से उनके चंगुल से छूटकर भाग और सीधे थाना पहुंचा। गार्ड भगत पासवान ने थाने में आवेदन दिया है।

जिसमें बताया है कि प्रिंसिपल महिवाल त्रिपाठी उसके प्रति जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए धमकी दिया कि अगर गार्ड प्रिंसिपल और उनके दोस्तों का सेवा पानी नहीं किया तो मार कर बर्बाद कर देंगे। नशे में धुत प्रिंसिपल और उसके दोस्तो से गार्ड अपनी जान को खतरा देखते हुए भाग कर थाना पहुंचा और पूरी रात थाने पर बिताया। हंटरगंज पुलिस मामले की छानबीन कर रही है गार्डन भगत पासवान ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से कॉलेज में गार्ड की नौकरी कर रहा है। नर्सिंग कॉलेज में आज तक पढ़ाई नहीं हुआ है। कॉलेज प्रिंसिपल और उनके दोस्तों के शराब पीने का अड्डा बन गया है। पीड़ित गार्ड ने चतरा एसपी को इसकी सूचना दूरभाष पर दिया है। एसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कहा है। वही हंटरगंज पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने में जुटी हुई है। इस कॉलेज का विवादों से गहरा नाता है आए दिन किसी न किसी कारण से विवादों में रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।