शिव प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ 6 से 12 मई तक होगा आयोजन
चतरा के सदर प्रखंड के कमता खुर्द में 6 से 12 मई तक शिव प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा से होगा। विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जैसे वेदी पूजन, हवन और...

चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के कमता खुर्द में शिव प्रतिष्ठा एवं रुद्र महायज्ञ आयोजित है। यह महायज्ञ 6 से 12 मई तक आयोजित है। जसक शुभारंभ 6 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। यज्ञ संचालन समिति के सदस्य ने बताया कि 7 मई को वेदी पूजन, अग्निमंथन एवं श्री विग्रह का जलाधिवास एवं शाम में श्री राम कथा का आयोजन होगा। वहीं 8 मई को वेदी पूजन,मंडप पूजन, हवन एवं श्री विग्रह का फल अधिवास और रात्रि में श्री राम कथा, 9 मई को प्रात: कालीन वेदी पूजन, मंडप पूजन, हवन के साथ साथ श्री विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा और रात्रि में राम कथा।
10 मई को वेदी पूजन,मंडप पूजन, हवन औऱ गंगा आरती के साथ रात्रि में श्री राम कथा।11 मई को वेदी पूजन, मंडप पूजन, हवन एवं 12 मई को हवन,पूजन, भंडारा और प्रसाद वितरण के साथ यज्ञ का समापन होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।