Summer Camp Organized at Itkhori School to Enhance Student Talents असढ़िया विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsSummer Camp Organized at Itkhori School to Enhance Student Talents

असढ़िया विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गया

असढ़िया विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गयाअसढ़िया विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गयाअसढ़िया विद्यालय में समर कैंप का आयोजन किया गयाअसढ़िया वि

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराFri, 16 May 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
असढ़िया विद्यालय में समर कैंप  का आयोजन किया गया

इटखोरी, निज प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय असढ़िया में समर कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानध्यापक अख्तर अली की अध्यक्षता में किया गया । इसमें विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे बड़े उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानध्यापक अख्तर अली ने कहा उत्क्रमित मध्य विद्यालय असढिया से कम नहीं है। यहां के विद्यार्थियों में भी प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। जिसे निखारने की जरूरत है। आने वाले समय में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा के अनुसार निखारा जाएगा। ताकि यहां के बच्चे अपने क्षेत्र का भी नाम रोशन करें।

उन्होंने अपने संबोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को टिप्स दिया कि पढ़ाई के साथ खेलकूद तथा गीत संगीत में भी अव्वल रहने का प्रयास करना चाहिए। इसे तन मन स्वस्थ रहता है। विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की उर्जा भी प्राप्त होती है। समर कैंप के दिन विद्यार्थियों के अभिभावक समेत शिक्षक व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।