दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ के सदर का निधन, शोक
दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ के सदर का निधन, शोक दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ के सदर का निधन, शोक दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ के सदर का निधन, शोक दार

प्रतापपुर, प्रतिनिधि। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित दारुल उलूम फ़ैजाने ग़रीब नवाज़ प्रतापपुर के सदर एवं डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंटर कॉलेज, गज़वा के सचिव मो0 इसराईल अंसारी की 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। प्रतापपुर के अशरफ नगर निवासी श्री अंसारी की मौत हृदय गति रूकने से हुई। पेशे से जूता-चप्पल व्यवसायी मो0 इसराईल के असामयिक निधन से गांव में शोक की लहर है। निधन की खबर सुनकर उनके शुभचिंतको ने शोक व्यक्त किया। इस संबंध में प्रतापपुर नौजवान कमिटी के सेक्रेटरी मंज़ूर आलम ने बताया कि दिवंगत मो0 इसराइल अंसारी को अचानक तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार जनाजे की नमाज़ मगरीब नमाज़ के बाद रबदा शरीफ़ कब्रिस्तान में सुपुर्द - ए- खाक कर दिया गया। जनाजे में काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।